via IFTTT
पहाडों की रानी मसूरी की मेरी पहली यात्रा नमस्कार मित्रो में राज कुमार बघेल और में एक प्रोफेशनल ट्रैवलर हूं और यात्रा से सम्बंधित मेरे जो भी अनुभव हैं वो में आपके साथ शेयर करूँगा और अगर आपको यात्रा से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो वो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। Mussoorie trip मुख्य समस्या :- दोस्तों घूमना फिरना , नयी जगह पर जाना और हिल स्टेशन किसे पसंद नहीं है आज हर कोई इन जगहों पर जाने का सपना अपने मन में लिए हुए है. परन्तु एक परेशानी सबके सामने खड़ी होती है वो है पैसे की कमी परन्तु अगर सही से मैनेज किया जाये तो ये कमी भी दूर हो सकती है जैसे मैं करता हूँ कम पैसों में भी आप कहीं भी घूमने का आनंद ले सकते हो फिर चाहे वो कोई शहर हो या हिल स्टेशन बस सही समय और सही तरीका होना चाहिए में आपको अपने दोस्तों के साथ अपनी पहली यात्रा के अनुभव के बारे में बताता हूँ जो बहुत ही कम पैसों में बहुत ही अच्छी यात्रा थी जिसने मेरी ज़िन्दगी जीने का अंदाज ही बदल दिया. George everest Mussoorie यात्रा का अनुभव :- बात सं 2011 की है जब में